Advertisement
KCG

जिले के गाँवों में चलाया जा रहा चलित थाना एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. एसपी अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस एवं आम जनता के मध्य मधुर समन्वय स्थापित करने एवं ग्रामीणों की समस्या की सुनवाई तथा निराकरण करने बेसिक पुलिसिंग के तहत जिला अंतर्गत गाँवों में लगातार चलित थाना एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के पश्चात पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिला केसीजी के थाना खैरागढ़ के ग्राम बढईटोला, पुलिस चौकी जालबांधा के ग्राम जालबांधा, थाना छुईखदान के ग्राम कुलीकसा, थाना गंडई के ग्राम ठंढार, थाना ठेलकाडीह के ग्राम चारभाठा, थाना गातापार के ग्राम टेमरी, थाना साल्हेवारा के ग्राम आमगांव, थाना मोहगांव के ग्राम बेगरी में चलित थाना लगाया गया. चलित थाना में मौके पर पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की समस्या सुनी गई. ग्रामीणों की छोटी-बड़ी शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को सायबर अपराध, बैंक फ्रॉड, इनामी लॉटरी, महिला संबंधित अपराध, नाबालिग बच्चों से संबंधित अपराध पॉक्सो एक्ट सहित कानूनी जानकारी दिया गया. यातायात के प्रति ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक यातायात नियमो के बारे में विस्तार से बताकर प्रमुख रूप से मोटर सायकल में तीन सवारी बैठकर नही चलने, शराब का सेवन कर वाहन नही चलाने, अत्यधिक तेज गति से वाहन नही चलाने, मोटर साइकिल में प्रेशर हॉर्न का उपयोग नहीं करने, मोडिफाइड या फटा सायलेंसर का उपयोग नही करने, मालवाहक वाहन में सवारी नही बैठाने, वाहनों के कागजात दुरुस्त रखने समझाइस दी गईं है वहीं गाँवों में चल रही अवैध गतिविधिया जैसे अवैध शराब बिक्री, जुआ ,सट्टा, आदि क्रियाकलाप में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देने अपील की गईं है. कार्यक्रम दौरान ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, एवं पुलिस स्टॉफ मौजूद रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page