विद्युत दर में बढ़ोत्तरी पर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. विद्युत दर में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने जिलों के ब्लॉक मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। एक दिवसीय धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने विरोध करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए और इसका समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए। कांग्रेसियों का साफ तौर पर कहना है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर में वृद्धि की गई है। प्रदेश भर में हर बार अघोषित विद्युत कटौती से आम जनता और किसान परेशान है और ऐसे में लोगों पर महंगाई की मार पड़ रहा है।

कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से साय सरकार की तरफ से बढ़ाई गई विद्युत दर को वापस लिए जाने और प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती बंद करने की मांग की है वहीं प्रदेश की आम जनता और किसानों को राहत देने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। धरना कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन, विप्लव साहू, निर्मला विजय वर्मा, उत्तम जंघेल, शरद रजक, दीपक देवांगन, सत्यवान वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, ओम साहू, कोमल वर्मा, संत निषाद, भागबली बंसोड, बलदेव वर्मा, रतन सिंगी, रविन्द्र सिंह गुड्डा, रामकुमार जांगड़े सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

Exit mobile version