सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. विद्युत कटौती एवं विद्युत दर में बढ़ोतरी के विरोध में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का धरना प्रदर्शन होगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है तब से लगातार सरप्लस बिजली होने के बाद भी विद्युत की कटौती एवं विद्युत दर में बढ़ोतरी किया जा रहा है जिससे बिजली उपभोक्ताओं को एवं किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय खैरागढ़ में शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में ब्लॉक प्रभारी मिहिर झा व विधायक यशोदा निलांबर वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित होंगे। उक्त धरना प्रदर्शन में ब्लॉक के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की गई हैं।
Check Also
Close

