विक्रांत के प्रयास से ग्राम पंचायतों को जारी हुई 15वें वित्त की राशि

गर्मी में पेयजल समस्या सहित अन्य कार्यों में मिलेगी सुविधा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. केसीजी जिले के ग्राम पंचायतों में गर्मी से निपटने के लिए राहत भरी खबर है। ग्राम पंचायतों को 15वे वित्त की राशि शासन द्वारा जारी की गई है। बता दे कि वर्तमान में कई ग्राम पंचायतों में राशि नहीं होने के कारण इस वर्ष गर्मी में पेयजल व निस्तारी समस्या से निपटने के लिए नए सरपंचो के लिए चुनौती साबित हो रही थी साथ ही जिले के अधिकतर ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के द्वारा केसीजी जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह को अपने गांव की पेयजल व निस्तारी समस्या से अवगत करा रहे थे। जिस पर श्री सिंह ने इस मामले को गम्भीरता से लेकर उच्च अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए ग्राम पंचायतों को 15 वे वित्त के राशि के संबंध में अवगत कराया व तत्काल ग्राम पंचायतों में राशि दिलाने के लिए प्रयास किया जिसके बाद गर्मी से राहत दिलाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों को 15 वे वित्त की राशि जारी की गई है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट से कुछ हद तक निपटारा मिल सकता है वहीं ग्राम पंचायतों द्वारा ग्राम के निजी बोरवेल से तालाब भरान सहित निस्तारी की समस्या से निजात मिल सकता है। गौरतलब है कि कई ग्राम पंचायतों में पिछले एक माह से पेयजल समस्या शुरू हो गई है वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि इस वर्ष अधिकतर ग्राम पंचायतों में पेयजल संकट की समस्या शुरू हो गई है, लेकिन ग्राम पंचायतों को राशि जारी होने से मोटर पंप खरीदी एवं मरम्मत सहित ग्राम पंचायत में निस्तारी के लिये समस्या से निजात मिलने की संभावना है वहीं विक्रांत ने राशि जारी होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडे सहित प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन का आभार जताया है।