वार्षिक नवीनीकरण शुक्ल जमा नहीं, देवरी पंचायत ने निजी कंपनी का मोबाईल टॉवर किया सील

जिओ और आइडिया कंपनी के टॉवर को किया गया सील

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. ग्राम पंचायत देवरी में लगे निजी मोबाईल टॉवर का कंपनियों द्वारा नवीनीकरण शुक्ल जमा नहीं किये जाने पर पंचायत द्वारा मोबाईल टॉवर में ताला लगाकर सील कर दिया है। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत देवरी में जिओ और आइडिया कंपनी का टॉवर लगा हुआ है जिसका वार्षिक नवीनीकरण शुल्क पंचायत में अब तक जमा नहीं किया गया है। बता दे कि मोबाइल टावर कंपनी को हर वर्ष ग्राम पंचायत में वार्षिक नवीनीकरण शुल्क 10 हजार जमा करना होता है किंतु ग्राम पंचायत द्वारा कई नोटिस जारी किए जाने के बाद भी मोबाइल कंपनी द्वारा शुल्क जमा नहीं किया गया और न ही नोटिस का कोई सकारात्मक जवाब दिया। जिसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा मोबाइल दोनों टावरों को सील किए जाने का निर्णय लिया गया एवं टावर में ताला जड़ दिया गया। बिना पंचायत के अनुमति के टावर का सील नहीं खोले जाने का पत्र भी चस्पा किया गया है।