धान का अवैध परिवहन कर महाराष्ट्र ले जा रहे 280 क्विंटल धान जप्त

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छग शासन द्वारा धान खरीदी की शुरूआत किये जाने के बाद अब जिले में धान कोचिये सक्रिय हो गये हैं. अवैध रूप से धान खपाने का काम धड़ल् ले से चल रहा है. सोमवार को धान खपाने के नाम से अवैध परिवहन कर महाराष्ट्र ले जा रहे कोचिये पर कार्यवाही करते हुये एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत ने अमलीपारा पेट्रोल पम्प में अवैध धान से भरे ट्रक सीजी 08 एएल 6222 को पकडक़र कार्यवाही की है. बता दे कि ट्रक में 280 क्विंटल धान भरा हुआ था जिसे अवैध रूप से महाराष्ट्र में खपाने ले जा रहे थे. इस दौरान एसडीएम ने धान के कागजात नहीं होने पर धान से भरे ट्रक को कृषि उपज मंडी को सौंप दिया और कार्रवाई करते हुये 21 हजार से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया. शहर से रोजाना लाखों की टैक्स चोरी कर धान की खेप महाराष्ट्र में अवैध तरीके से खपाई जा रही है. बता दे कि प्रदेश भर में जारी धान खरीदी के बाद भी व्यापारियों के पास पहुँच रहे धान को खपाने अवैध रूप से परिवहन का कार्य जारी है.

अधिकांश धानों को खपाने के लिये कुछ व्यापारियों द्वारा महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है जिससे धान की बेहतर कीमत मिल सके. गौरतलब है कि खैरागढ़ से महाराष्ट्र जा रहे अवैध धान के ट्रक को विगत दिनों डोंगरगढ़ एसडीएम ने बोरतलाव पहुंच मार्ग पर जांच के दौरान पकड़ा था जिसे कृषि उपज मंडी को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा धान भी खैरागढ़ के ही किसी व्यापारी का था जिसे चोरी-छुपे ले जाया जा रहा था. उक्त धान अमलीपारा के अनोपदान मोहनदान चारण फर्म की बताई गई है. धान को छुड़ाने देर रात तक मशक्कत जारी रही तथा कार्यवाही नहीं करने को लेकर कृषि उपज मंडी के अधिकारियों पर भी दबाव बनाया गया लेकिन एसडीएम प्रकाश राजपूत ने देर रात कृषि उपज मंडी पहुंचकर अवैध धान परिवहन को लेकर कार्रवाई की.