वनांचल में बैंक मित्र के मकान से 40 हजार पार
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के ग्राम आमगांव में बैंक मित्र के सूने मकान से अज्ञात चोर ने 40 हजार रूपये पार कर दिया है. जानकारी अनुसार ग्राम आमगांव निवासी मिथला मानेश्वर पति संतोष मानेश्वर उम्र 35 वर्ष ने साल्हेवारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह साल्हेवारा के ग्रामीण बैंक में बैंक मित्र का कार्य करती है, 15 नवंबर को वह बैंक गई हुई थी और घर के अन्य लोग खेत गये हुये थे. शाम 5 बजे जब वह बैंक से घर लौटी तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला लगा था लेकिन अंदर जाकर देखा तो लकड़ी के पेटी का ताला तोडक़र अज्ञात चोर उसमें रखे 40 हजार रूपये नगदी रकम को चोरी कर फरार हो गया था. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 380, 454 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया है.
