Advertisement
पॉलिटिक्स

वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया पीएम का पुतला दहन

सत्यमेव न्यूज़/साल्हेवारा. जिला युवा कांग्रेस खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के तत्वाधान में घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपये व कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 350 रुपये की मूल्य वृद्धि के खिलाफ वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. सर्वप्रथम कांग्रेसियों ने विश्रामगृह से बस स्टैंड तक रैली निकालकर केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की तत्पश्चात प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया. जिला युकां अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा रही है उससे केवल गरीब वर्ग व छोटे दुकानदार हताश व परेशान हो रहे हैं. केंद्र की सरकार जनता के साथ वादाखिलाफी करते हुये लगातार महंगाई बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. जिपं सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा ने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि होने से महिलायें बहुत ज् यादा परेशान है.

एक तरफ राशन तो दूसरी तरफ गैस सिलेंडर के मूल्य में वृद्धि होने से मजदूर वर्ग की महिलाएं बहुत ही हताश व निराश है. विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया ने कहा कि केंद्र की सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करना जानती है, लगातार महंगाई की मार से मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग लोग परेशान है. केंद्र सरकार को आम जनता से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है. जिला उपाध्यक्ष प्रमोद उईके ने कहा कि केंद्र की सरकार सिर्फ अडानी अम्बानी का भला सोचती है, गरीब जनता से कोई लेना देना नहीं है. पुतला दहन के दौरान विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया, विधायक प्रवक्ता चन्द्रभूषण यदु, विधायक प्रतिनिधि तहमीद खान कादरी, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा, सेवादल युवा जिलाध्यक्ष शुभम शर्मा, सेवा दल साल्हेवारा ब्लाक अध्यक्ष तौहीद खान, कृष्ण कुमार यदु, कमलेश जंघेल, नरेंद्र मिश्रा, राजेश धुर्वे, गोवर्धन मेरावी, भागीरथी झारिया, विजय वर्मा व विरेन्द्र लोधी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुये.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page