वनांचल क्षेत्र में बीएसएनएल नेटवर्क की समस्या से वनवासी परेशान
शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. साल्हेवारा-पैलीमेटा वनांचल क्षेत्र में बीएसएनएल का नेटवर्क ठप होने से वनवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वनांचल में टॉवर तो लगा हुआ है लेकिन नेटवर्क नहीं होने से वनांचल के लोगों को न ही इंटरनेट का लाभ मिल रहा है और न ही किसी से दूरभाष पर संपर्क कर पा रहे हैं. वर्तमान में डिजिटल इंडिया के तहत लगभग सभी चीजें ऑनलाईन हो चुकी है लेकिन वनांचल क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या का समाधान नहीं होने से वनांचल क्षेत्र में निवासरत वनवासियों को डिजिटलीकरण का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि साल के 365 दिन में बमुश्किल 65 दिन ही नेटवर्क बेहतर ढंग से चलता है बाकी 300 दिन बंद रहता है, ऐसे में वनवासियों को एमरजेंसी सुविधा का भी लाभ नहीं मिल पाता. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बात करते-करते तथा बिजली बंद होते ही नेटवर्क चला जाता है और बिजली आने के तकरीबन आधा घंटा बाद ही नेटवर्क आता है. आसपास के ग्रामीण कई बार मामले की शिकायत बीएसएनएल विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन आज पर्यन्त तक नेटवर्क की समस्या में सुधार नहीं हो पाया है. वनांचल ग्राम पैलीमेटा के ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द ही नेटवर्क की समस्या को दुरूस्त कर बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करे जिससे वनांचल के लोगों को सुविधा का लाभ मिल सके.
बिजली बंद होने से वनांचल में नेटवर्क की समस्या होती है, हमारे द्वारा सात माह पूर्व ही बैटरी उपलब्ध कराने केन्द्र सरकार से मांग की गई है.