सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा जवानों के साथ वनांचल क्षेत्र पहुंची जहां सिविक एक्शन कैम्प लगाकर क्षेत्रवासियों से रूबरू हुई. इस दौरान वनांचल ग्राम जुरला खार में सिविक एक्शन कैम्प लगाया गया जहां जुरलाखार, कौवा बाहरा, ढोर्राडीह व भावे सहित क्षेत्र के ग्रामीण कैम्प में पहुंचे.
इस दौरान एसपी ने स्कूली छात्रों को खेल सामग्री का वितरण कर बच्चों के साथ खेल का आनंद लिया. कैरम बोर्ड, क्रिकेट खेल कर ग्रामीणों सहित पुलिस फोर्स का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान एसपी ग्रामीणों के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुई.
ग्रामीणों ने क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग रखी जिस पर एसपी ने जिला प्रशासन एवं सरकारी योजनाओं के तहत समन्वय बनाने का आश्वासन दिया. सिविक एक्शन कार्यक्रम पश्चात एसपी ने टीम के साथ अतिसंवेदनशील इलाके का भ्रमण किया और ग्राम मलेदा, जुरला खार, कौवा बाहरा, ढोर्राडीह, भावे, लक्षना झिरिया, कांसी बाहरा, लमरा, बकरकट्टा, कुम्हरवाड़ा, बैताल रानी घाटी, देवरच्चा व बुढ़ानभाट का निरीक्षण किये.
इस अवसर पर गंडई एसडीओपी प्रशांत खाण्डे, थाना प्रभारी गातापार जंगल जितेंद्र डहरिया, आईटीबीपी मलैदा प्रभारी व बल, कम्पनी कमांडर भावे एवं सीएएफ की टीम साथ रही.