वनाँचल के देवरी पंचायत में विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वनांचल में स्थित ग्राम पंचायत देवरी में लगभग 8.5 लाख की लागत से हुये विकास कार्यों का लोकार्पण जिला पंचायत सभापति एवं जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य मंजू धुर्वे ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पांडादाह मंडल महामंत्री गोरेलाल वर्मा, देवरी सरपंच केजराम साहू, उप सरपंच मानिक टंडन, जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष मो.याहिया नियाज़ी सहित ग्राम पंचायत सचिव नाज़नीन नियाज़ी सहित पंचगण उपस्थित थे। समारोह में मुख्य अतिथि घम्मन साहू ने ग्राम पंचायत देवरी के वार्ड क्र.1 सरगतरई में 2 लाख की लागत से निर्मित मंच व वार्ड नं.2 में 6.50 लाख से निर्मित संत रविदास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का फीता काटकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री साहू ने कहा कि हम पद में रहे या न रहे पर हमेशा देवरी के विकास में सहयोग करेंगे। हमारी भाजपा सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास के लिये कृत संकल्पित है। इस क्षेत्र के विकास कार्यों को कराने में मेरी पहले भी सहभागिता रही है और भविष्य में भी ग्राम देवरी के सर्वांगीण विकास के लिये हर संभव प्रयास रहेगा। गोरेलाल वर्मा ने कहा कि लोकार्पण समारोह में आकर बहुत खुशी हो रही है। यहां के सरपंच और सचिव गांव के बेहतर विकास के लिए कड़ी मेहनत करते है, ऐसा मैंने और कहीं अभी तक नहीं देखा। कार्यक्रम को सरपंच केजराम साहू व प्रशांत चौरे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मो.याहिया नियाज़ी ने किया वहीं आभार प्रदर्शन उप सरपंच मानिक टंडन ने किया। इस अवसर पर पंच केवल साहू, रेखा वर्मा, राधा केलकर, मंटोरा वर्मा, रोजगार सहायक रामसुख कंवर, हरलाल केलकर, प्रेम लाल वर्मा, सुकृत वर्मा, मनोज गैंद्रे, दीप वर्मा, मोतीलाल सिन्हा, मोहन सिन्हा, सतीश टांडेकर, देवदास चौरे, भरत वर्मा, पंचू साहू, मेहतर साहू, पंच राम साहू, हुकुम सिंह वर्मा, चंद्रबहादुर वर्मा, दुखूलाल सिन्हा, चैतराम कोसरे, भूमिका चौरे, मनोज वर्मा, लाला सेन, राजकुमार साहू, कार्तिक धुर्वे, ईतवारी यादव, राम्हु यादव, रोहित, रम्हला धुर्वे, नरेश चंद्रवंशी, रोहित कुमार खरे व लेखू गैंद्रे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version