कहा राजनांदगांव सहित पूरे छत्तीसगढ़ का किया नाम रोशन
सत्यमेव न्यूज़/राजनांदगांव. जिला पंचायत सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश श्यामकर ने नगर की बिटिया वंशिका पांडे को आर्मी में छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट बनने पर उनके निवास पहुंचकर पुष्प गुच्छ देकर बधाई व शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वंंशिका पांडे को भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला लेफ्टिनेंट बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. वंशिका पांडे शुरू से ही मेधावी होने के साथ-साथ अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम पर पहुंची है. वंशिका पांडे ने राजनांदगांव सहित पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है तथा सभी लड़कियों के लिए एक प्रेरणा साबित हुई है. इनसे प्रेरणा लेकर सभी लड़कियों को अपनी मंजिल की ओर आगे पढ़ने के लिए परिश्रम व मेहनत करना चाहिए तभी सफलता मिलेगी, क्योंकि परिश्रम व मेहनत से ही आगे बढ़ा जा सकता है और माता-पिता सहित जिले का नाम रोशन किया जा सकता है.