वंदेमातरम् की 150वीं जयंती पर जिले में शुरू हुये विविध आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। राष्ट्रगीत वंदेमातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में द्वितीय चरण के कार्यक्रम 19 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी जिलों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। संस्कृति विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर से जारी निर्देशों के अनुसार इस चरण में ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक जनसहभागिता आधारित विविध गतिविधियां संपन्न होंगी। कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना तथा युवा पीढ़ी को देश की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है।

निर्देशानुसार जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायतों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के पश्चात सामूहिक रूप से वंदेमातरम् का गायन किया जाएगा। इसके माध्यम से आमजन को राष्ट्रगीत से भावनात्मक रूप से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

राष्ट्रीय कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुरूप विद्यालयों के बैंड दलों द्वारा वंदेमातरम् पर आधारित संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इन आयोजनों में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड सहित विभिन्न छात्र संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वंदेमातरम् विषय पर निबंध लेखन प्रश्नोत्तरी एवं अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व से परिचित कराना है।

द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले में आयोजित सभी कार्यक्रमों की जानकारी vandemataram150.in पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। शासन द्वारा सभी शासकीय विभागों शैक्षणिक संस्थानों एवं स्थानीय निकायों से इन आयोजनों में व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

Exit mobile version