लोहारीडीह कांड से नाराज साहू समाज ने तीन मौतों को लेकर जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कवर्धा जिले के लोहारीडीह में युवक प्रशांत साहू की हत्या के दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर साहू समाज द्वारा प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि कवर्धा जिले के लोहारीडीह में एक सप्ताह के भीतर अलग-अलग कारणों से 3 लोगों की जाने चली गयी है जिसमें 14 सितम्बर को गांव के शिवप्रसाद साहू की लाश मध्यप्रदेश के बिरसा थाना क्षेत्र के पेड़ में लटकती मिली थी जिसके हत्या के शक में ग्रामीणों ने रघुनाथ साहू के घर पर आग लगा दी थी जिसमें जलने से उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने इस मामले में 33 महिला

समेत 69 ग्रामीणों को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था। 69 ग्रामीणों में से एक गांव के युवक प्रशांत साहू की 19 सितम्बर को जेल में ही मौत हो गयी। मृतक प्रशांत के शव में काफी गहरे चोट के निशान मिलने से ग्रामीणों ने पुलिस कस्टडी में पिटाई के चलते मौत का आरोप लगाया था जिस पर शासन ने एक्शन लेते हुये एएसपी, आईपीएस विकास कुमार को निलंबित कर दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कवर्धा जिले के एसपी और कलेक्टर सहित निरीक्षक, उपनिरीक्षक व 23 पुलिस कर्मियों को भी हटाते हुये अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी निर्भय कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। साहू समाज ने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि प्रशांत साहू की हत्या की पूर्ण जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये। उनके माता-पिता और भाई के साथ भी पुलिस द्वारा मारपीट किया गया है जो सर्वथा अनुचित है उन पर कड़ी कार्यवाही करते हुये तत्काल उनके परिजनों को रिहा किया जाये। साहू समाज द्वारा प्रशांत साहू के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा के साथ ही भरण-पोषण के लिये परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की है। उक्त मांग एक सप्ताह के अंदर पूरा नहीं किया जाता हैं तो साहू समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान साहू समाज के अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, संरक्षक बिसेसर दास साहू, भुनेश्वर साहू, महामंत्री नुनकरण साहू, कोषाध्यक्ष हेमुदास साहू, भगत राम साहू, बद्री प्रसाद साहू, सुरेश साहू व लिमेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहें।

Exit mobile version