शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग बालिका को भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नेहा पाण्डे व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में धारा 137(2) बीएनएस के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए सायबर सेल केसीजी की मदद से कॉल डिटेल एवं सीडीआर प्राप्त कर 26 अक्टूबर को नाबालिक पीड़िता को ग्राम बिटकुली थाना बलौदाबाजार से आरोपी राहुल उर्फ दादू पिता नन्दू उर्फ नन्दकुमार भुलैया उम्र 19 साल निवासी सोंड़ थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध सबूत पाये जाने के बाद मामले में धारा 87, 64 बीएनएस तथा 6 पॉक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी राहुल उर्फ दादू को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक बीआर सिन्हा, आरक्षक गणेश चन्द्रवंशी व महिला आरक्षक आरती चन्द्राकर की सराहनीय भूमिका रही।