लोकतंत्र में कानून का ज्ञान सभी को होना बहुत जरूरी- न्यायाधीश कश्यप
ग्राम सहसपुर में दी गई विधिक जानकारी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के मार्गदर्शन में तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ द्वारा ग्राम सहसपुर में गुरूवार 5 जनवरी को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पैरालीगल वालेंटियर गोलुदास व छविराज द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को बाल विवाह, टोनही प्रताडऩा, घरेलू हिंसा, आदिवासियों के अधिकार व महिलाओं के अधिकार से संबंधित शॉर्ट फिल्म दिखाया गया तत्पश्चात अध्यक्ष चन्द्रकुमार कश्यप तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ ने ग्रामीणों व राष्ट्रीय स्वयंसेवक के छात्रों को संबोधित करते हुये पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी. इस दौरान श्री कश्यप ने कहा कि यौन अपराधों से बच् चों का संरक्षण करने के लिए पॉक्सो अधिनियम बनाया गया है. इस कानून के जरिए नाबालिग बच् चों के प्रति यौन उत्पीडऩ, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है. इस कानून के अंतर्गत अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग सजा निर्धारित की गई है. 18 वर्ष से कम उम्र की बालिका की सहमति या असहमति का कोई अर्थ नहीं होता. मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी देते हुये कहा कि आज के भारत में कुछ साधारण टू-व्हीलर चालकों के लिए नियम इस प्रकार हैं कि बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने, शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, सही तरीके से इंडिकेटर का उपयोग करें, हमेशा गाड़ी चलाते समय सामने की तरफ नजर बनाए रखें और ध्यान से गाड़ी चलाएं, पीछे की ओर से जाती हुई गाडिय़ों पर मिरर की मदद से ध्यान बनाए रखें, ओवरटेक करते समय सभी नियमों का ध्यान रखें, बाइक ड्राइवर के साथ और एक ही व्यक्ति बैठ सकता है. भारत में हर साल लाखों लोगों की मृत्यु मात्र रोड एक्सीडेंट के कारण होती है और रोड एक्सीडेंट का सबसे बड़ा कारण है ट्रैफिक नियमों का सही ज्ञान ना होना. इस बार केंद्र सरकार ने ट्रैफिक नियमों को और भी मजबूत और व कड़ा बनाया है जिससे लोग सही प्रकार से ट्रैफिक नियमों का पालन करें और रोड एक्सीडेंट में भी कमी आये. मोटर चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस बीमा आदि जरूरी कागजात होना चाहिए और ट्रैफिक नियमों का ज्ञान होना जरूरी है. इस दौरान ग्रामवासियों ने अपनी कुछ समस्याएं एडीजे श्री कश्यप के समक्ष रखी जिसका उन्होंने समाधान भी किया. कार्यक्रम में सरपंच पुष्पा धननु वर्मा, उपसरपंच शकुन वर्मा, होमन साहू, मुकेश वाधवानी व खेमराज वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच् चे उपस्थित रहे.