खैरागढ़ में विद्युत कंपनी की लापरवाही से व्यवसायियों को लाखों का नुकसान

धू-धू कर जला कंप्यूटर सिस्टम और लाइट सहित फ्रिजर हुआ खराब
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर में बिजली विभाग की लापरवाही ने बस स्टैंड परिसर के कई व्यवसायियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। 28 मार्च की शाम करीब 6:15 बजे अचानक विद्युत प्रवाह बढ़ने से वहां स्थित दुकानों और प्रतिष्ठानों में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। प्रेस कार्यालय में कंप्यूटर सिस्टम पूरी तरह जल गया वहीं बगल में स्थित कलकत्ता फ्लावर में कई ट्यूबलाइट फट गये और फ्रीजर भी खराब हो गया। इस दुर्घटना के कारण बस स्टैंड क्षेत्र में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस अप्रत्याशित घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है क्योंकि विभाग की लापरवाही से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। इस घटना ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। क्या विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है? क्या विद्युत प्रवाह को नियंत्रित करने के लिये विभाग के पास कोई प्रभावी प्रणाली नहीं है? या फिर ऐसे मामलों को हल्के में लिया जा रहा है? घटना के बाद डीई अशोक कुमार द्विवेदी और कनिष्ठ अभियंता सतीश ठाकुर को जानकारी दी गई। वहीं जेई सत्यम शर्मा का मोबाइल बंद रहा। शिकायत बाद विभाग द्वारा टीम भेजी गई लेकिन एक कर्मचारी समस्या हल करने के बजाय उपभोक्ताओं को ज्ञान बांटने में लगा रहा जिससे पीड़ितों की परेशानी और बढ़ गई। घटना के बाद पीड़ित पत्रकार दिनेश साहू ने विभागीय अधिकारियों को मौखिक और लिखित शिकायत दी और नुकसान की भरपाई की मांग की है। व्यवसायियों का कहना है कि अगर समय रहते सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गये तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। यह पहली बार नहीं है जब विद्युत कंपनी की लापरवाही से लोग प्रभावित हुये हैं पूर्व में भी करंट लगने से कई लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन विभाग ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं कर पाया है। यदि समय रहते लापरवाही नहीं रोकी गई तो भविष्य में और भी गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। पीड़ित जनों ने कहा है कि प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।