छुईखदान ब्लॉक के सभी जिला पंचायत क्षेत्रों के परिणाम की हुई घोषणा

विधिवत निर्वाचित घोषित कर दिया गया प्रमाण पत्र
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अन्तर्गत प्रथम चरण में 17 फरवरी को छुईखदान ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले पाँच जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पश्चात मतगणना संपन्न किया गया था। उक्त मतगणना का खंड स्तरीय सारणीकरण का कार्य 19 फरवरी को छुईखदान में किया गया जिसके आधार पर 20 फरवरी को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर(पंचायत) प्रेम कुमार पटेल के द्वारा जिला स्तरीय सारणीकरण का कार्य सुबह प्रारंभ किया गया। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्र.1 से 5 तक क्रमवार सारणीकरण पश्चात विजयी अभ्यर्थियों की विधिवत घोषणा कर निर्वाचन प्रमाण पत्र तैयार किया गया। ज़िला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्र.1 साल्हेवारा से हेमलता मंडावी, क्षेत्र क्र.2 से निर्मला विजय वर्मा, क्षेत्र क्र.3 से प्रियंका खम्हन ताम्रकार, क्षेत्र क्र.4 से विक्रांत सिंह तथा क्षेत्र क्र.5 से ललित चोपड़ा को निर्वाचित घोषित किया गया। घोषणा पश्चात उपस्थित निर्वाचित अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।