लक्ष्य के प्रति एकाग्र होने से ही मिलती है सफलता- डीएफओ आलोक कुमार तिवारी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस की बौद्धिक परिचर्चा में खैरागढ़ के वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुये। श्री तिवारी ने अपने संघर्षमयी जीवन के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि जीवन का अभाव आदमी को ऊँचा उठने से रोक नहीं सकता। अगर हम अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र होकर सच्चे मन से मेहनत करेंगे तो हमें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को अवगत कराते हुये कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिये उपयोगी है इसलिए हमें एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये। छात्र जीवन के लिये उन्होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिये जरूरी खान-पान और जीवन शैली के विषय में चर्चा की कार्यक्रम अधिकारी प्रो.यशपाल जंघेल ने ग्लोबल वार्मिंग और वैश्वीकरण के बढ़ते दबाव के बीच एनएसएस स्वयंसेवकों की जिम्मेदारी को अवगत कराते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना की नियमित गतिविधियों से अतिथियों एवं ग्रामवासियों को अवगत कराया। इस बौद्धिक परिचर्चा का संचालन स्वयंसेवक टिकेंद्र वर्मा ने और आभार प्रदर्शन नितेश साहू ने किया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक प्रदीप साहू, गिरवर साहू, एमन लाल, चुम्मन यादव, मिथलेश यादव, नागेश वर्मा, लीना वर्मा, गौरी यदु, वर्षा वर्मा, वंदना वर्मा, प्रतीक्षा यादव, अंजलि सिरमौर और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

Exit mobile version