नपा के लापरवाह ठेकेदारों को जारी हुआ नोटिस
धरमपुरा में पृथक से स्थापित होगा मटन मार्केट
मिनी माता की मूर्ति स्थापना के लिये होगा सर्वे
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर पालिका परिसर में लंबे अंतराल के बाद परिषद् की बैठक संपन्न हुई जहां 14 प्रस्तावों पर परिषद् में पालिका के प्रतिनिधियों ने मुंहर लगाई है. बैठक में आम बजट 2021-22, पुनरक्षित एवं 2022-23 के बजट अनुमान के विषय में विचार-विमर्श किया गया वहीं नगर के शाकाहारी वर्ग की बहुप्रतिक्षित मांग पर मुंहर लगाते हुये मांसाहारी मार्केट को अन्यत्र स्थापित करने चर्चा की गई. चर्चा उपरांत तय किया गया कि नगर के धरमपुरा स्थित मणिकंचन केन्द्र के पास स्थित शासकीय भूमि पर सर्वसुविधायुक्त मांसाहारी बाजार बनाया जायेगा तथा ईतवारी बाजार के शाकाहारी मार्केट को विस्तार देकर केवल शाकाहारी बाजार का ही स्वरूप दिया जायेगा. यहां वर्तमान में संचालित होने वाली समूची मांसाहारी दुकानें नये मांसाहारी बाजार में शिफ्ट हो जायेगी लेकिन इस प्रक्रिया को पूरा होने में काफी समय लगेगा. इसके साथ ही वार्ड क्र.11 धरमपुरा में व्यवसायिक परिसर में अतिरिक्त निर्माण कार्य के संबंध में भी चर्चा की गई तदोपरांत अमृत सरोवर, तालाब सौंदर्यीकरण के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया. 15वें वित्त मद के अंतर्गत वार्ड क्र.15 में मनराखन के घर से गौठान तक बीटी (पक्की सडक़ निर्माण) व वार्ड क्र.10 में लालपुर से दिलीपपुर मार्ग में बीटी सडक़ निर्माण के संबंध में भी प्रस्ताव पारित किया गया. 15वें वित्त की राशि से ही नदी किनारे रिटनिंग वॉल निर्माण कार्य को भी हरी झंडी दी गई वहीं धनेली में खेल मैदान के लिये प्राप्त निविदा दल की स्वीकृति के संबंध में भी विचार उपरांत निर्णय लिया गया तथा मिनी स्टेडियम के लिये प्राप्त निविदा दर की स्वीकृति के संबंध में भी विचार और निर्णय हुआ है. परिषद् में सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य के लिये प्राप्त निविदा दर एवं स्वीकृति के संबंध में निर्णय लिया गया है वहीं निकाय में प्लेसमेंट श्रमिक आपूर्ति के लिये प्राप्त निविदा दर की स्वीकृति के संबंध में भी निर्णय लिया गया है. इसके अलावा पालिका क्षेत्र अंतर्गत दुकान एवं मकान नामांतरण के लिये प्राप्त आवेदनों पर विचार करने निर्णय लिया गया तथा जाति प्रमाण पत्र निर्माण के लिये प्राप्त आवेदनों के संबंध में भी विचार उपरांत निर्णय पारित किया गया है. बैठक में विशेषतौर पर नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज् जाक खान, सीएमओ सूरज सिदार, नपा सभापति पुरूषोत्तम वर्मा, शत्रुहन धृतलहरे, सुमित टांडिया, दीपक देवांगन, दिलीप राजपूत, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि भीखमचंद छाजेड़, भाजपा पार्षद चंद्रशेखर यादव, विनय देवांगन, अजय जैन, रूपेन्द्र रजक, मोनिका रजक सहित नपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.
अमलीपारा में नहीं लगेगी मिनी माता की मूर्ति
पूर्व में अमलीपारा चौक पर मिनी माता की मूर्ति स्थापना के साथ इस चौक का नामकरण मिनी माता चौक करने के प्रस्ताव को लेकर आम सहमति नहीं बन पाने व दुर्घटना की आशंका के चलते निर्णय लिया गया कि अमलीपारा में मिनी माता की मूर्ति स्थापना नहीं की जायेगी. परिषद् में चर्चा के दौरान सदस्यों ने कहा कि पहले से ही अमलीपारा चौक अंधे मोड़ के कारण दुर्घटना जन्य क्षेत्र बना हुआ है, ऐसे में यहां महापुरूषों की मूर्ति स्थापना उचित नहीं होगी तदोपरांत प्रस्ताव किया गया कि परिषद् द्वारा मिनी माता चौक के निर्माण के लिये नये सिरे से स्थान का चयन किया जायेगा जिसके लिये संभवत: बायपास अमलीडीह चौक का चयन हो सकता है वहीं ईतवारी बाजार में सायकल स्टैंड के निर्माण को लेकर भी समिति स्थान का चयन करेगी.
काम में विलंब करने वाले दो ठेकेदारों को नोटिस
बैठक में वार्ड क्र.13 धनेली में खेल मैदान, वार्ड क्र.12 अमलीपारा में सर्वसुविधा युक्त मांगलिक भवन, वार्ड क्र.08 तुरकारीपारा में मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य में निविदा प्रक्रिया व कार्यादेश के बाद भी विलंब होने के कारण परिषद् में निर्णय लिया गया कि संबंधित निर्माण कार्य लेने वाले ठेकेदारों पर नियमानुसार कार्यवाही करने नोटिस जारी की जायेगी.