ठेलकाडीह के एनएसएस छात्रों ने टोलागांव में लगाया शिविर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासकीस नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह के एनएसएस छात्रों का सात दिवसीय अवासीय शिविर ग्राम टोलागांव में संपन्न हुआ। 21 से 27 नवंबर तक आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष घम्मन साहू उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि भारत सारकार के खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यकम हैं। इस गतिविधि में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्त्त्त्वि विकास के साथ ही उनमें समाज सेवा या राष्ट्र सेवा के गुणों को विकसित करता है और छात्र जीवन में एक आदर्श नागरिक बनने के लिए इन गुणों का विकास होना भी अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने जागरूकता के साथ रचनात्मक कार्यों में प्रवृत्त करने के लिए छात्रों को सतत प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रभारी प्राचार्य डॉ.एलसी सिन्हा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य बताते हुए सामाजिक चेतना के साथ एक अच्छे नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों एवं समाज की सेवा करने प्रेरित किया। कार्यकम प्रभारी डीके साहू ने सात दिवसीय शिविर का विस्तृत प्रतिवेदन वाचन करते हुए सफल सिविर के लिए ग्रामवासियों के प्रति अभार जताया। इस अवसर पर प्राध्यापक रेणुका सिन्हा, विक्रम बर्मन, स्कूल के प्राचार्य डीके साहू, चंद्रभान साहू, मंडल महामंत्री गोरेलाल वर्मा, उपसरपंच विष्णुदास साहू, ओमप्रकाश साहू, संतराम साहू, भक्तु दास, पंचगण श्रीमती दीपशिखा, बिजे साहू, श्रीमती बेबी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सात दिवसीय शिविर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई वहीं अन्त में महाविद्यालय द्वारा अतिथियों को मोमेंटो व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया।