मीडिया एसोसिएशन संघ ने भवन-आवास की मांग को लेकर नंदकुमार बघेल से की मुलाकात

संघ के लिये भवन व पत्रकारों के लिये आवास की मांग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन संघ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के पिता व समाजसेवी नंदकुमार बघेल से मुलाकात कर पत्रकारों के हित में अपनी मांगों को रखा. जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा, जिला सचिव उमेश कोठले, जिला महासचिव मीना पाल सहित प्रतिनिधि मंडल ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल पिता मुख्यमंत्री छ.ग.शासन से मुलाकात कर श्री बघेल को खैरागढ़ जिले में निस्वार्थ भाव से मानव सेवा के प्रति कार्य करने वाले पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन एवं पत्रकारों के लिए भूमि की मांग की हैं, पत्रकारों की उक्त जायज मांग को लेकर नंदकुमार बघेल ने दूरभाष से केसीजी कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को मीडिया एसोसिएशन की मांग को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया, साथ ही मीडिया एसोसिएशन संघ के पदाधिकारियों से बघेल ने राजनीतिक एवं पत्रकारिता जगत से संबंधित विशेष चर्चा भी की और उन्होंने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन संघ को पीडि़त एवं शोषित जनों के हित में आवाज उठाने अभिप्रेरित किया.