राष्ट्रीय स्तर की परख परीक्षा के लिये वनांचल के चौरे स्कूल को मिली पहली बार जिम्मेदारी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राष्ट्रीय स्तर की परख परीक्षा के लिये सुदूर वनांचल में स्थित केजउ राम चौरे स्मृति विद्या मंदिर विद्यालय को पहली बार आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। ज्ञात हो कि नई दिल्ली द्वारा संचालित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 परीक्षा के लिये पहली बार उक्त संस्था का चयन किया गया है। परीक्षा के दौरान संकुल समन्वयक चंद्रशेखर गुनी, नोडल अधिकारी सतीश टांडेकर (प्राचार्य) की उपस्थिति में परख प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा में कक्षा 3री से 30 विद्यार्थी कक्षा 6वीं से 23 तथा कक्षा 9वीं से 30 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये जिसके बाद वनांचल क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

Exit mobile version