राष्ट्रीय रजक महासंघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

खैरागढ़. राष्ट्रीय रजक महासंघ खैरागढ़ का दीपावली मिलन समारोह शनिवार 30 नवंबर को गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता अभियान के जनक संत शिरोमणि गाडगे बाबा के तैलचित्र पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर की गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में काशीराम रजक राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता विश्राम निर्मलकर प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.लेख राम निर्मलकर, मोहित रजक, महेश कुमार कर्ष, होम लाल रजक, डॉ.उग्रसेन कनौजे, परसराम निर्णेजक, राधेश्याम रजक, रूपेंद्र रजक, होम लाल रजक, राकेश रजक, गोपी रजक, विनोद रजक, रवि रजक व मनहरण निर्मलकर उपस्थित रहे। इस दौरान काशीराम रजक ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को संगठित करना हम सभी की महती जिम्मेदारी है क्योंकि समाज बंटा हुआ है। संगठित समाज ही सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ सकता है। विश्राम निर्मलकर ने कहा कि संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी ने शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया है, उनका कहना है कि आर्थिक स्थिति यदि कमजोर है तो एक बार भोजन न करें पर बच्चों को जरूर पढ़ावें। दिनेश चौधरी ने कहा कि देश भर में रजक समाज को संगठित करने का अभियान चलाया जा रहा है, इस कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी रजक महासंघ प्रत्येक जिलों में कार्य कर रहा है। समाज के पदाधिकारी को समाज एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का कार्य राष्ट्रीय रजक महासंघ कर रहा है। महेश कर्ष ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने में आप सबकी महती आवश्यकता है तभी हमारा समाज मजबूत होगा। कार्यक्रम को डॉ.लेखराम निर्मलकर, डॉ.मोहित रजक, परशुराम निर्णेजक, डॉ.उग्रसेन कन्नौजे, राधेश्याम रजक, अग्रहित निर्मलकर व गिरधारी निर्मलकर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में खैरागढ़ नगर पालिका क्षेत्र में संत गाडगे महाराज का चौक एवं मूर्ति लगाने का संकल्प पारित कर पार्षद रूपेंद्र रजक से अपील कि है कि नगर पालिका में प्रस्ताव पारित करावे।