
जय सतनाम और मनखे-मनखे एक समान के उद्घोष से गूंजा जिला मुख्यालय

अनुयायियों ने निकाली भव्य शोभायात्रा व बाइक रैली
जयंती पर भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालु
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर 18 दिसंबर को जिला मुख्यालय खैरागढ़ श्रद्धा, आस्था और सामाजिक समरसता के रंग में रंगा नजर आया। सतनामी समाज के तत्वावधान में नगर के विभिन्न वार्डों से भव्य शोभायात्राएं और विशाल बाइक रैली निकाली गई जिनमें महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों सहित समाज के हर वर्ग की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन वार्ड क्र.20 सिविल लाइन-खम्हरिया के सतनामी समाज द्वारा किया गया। यहां से गुरु घासीदास बाबा की आकर्षक झांकी, धूमाल, ताशा और अखाड़ा के साथ भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण पर निकली वहीं वार्ड क्र.14 सोनेसरार के युवाओं ने विशाल बाइक रैली निकालकर सामाजिक एकता और जागरूकता का संदेश दिया। लालपुर वार्ड से भी बाबा की शोभायात्रा निकाली गई जिससे पूरा नगर सतनाम की धुन और “जय सतनाम” के जयघोष से भक्तिमय हो उठा। नगरवासियों ने शोभायात्रा और रैली का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान अनुयायी नया बस स्टैंड स्थित अंबेडकर चौक पहुंचे जहां गौरवस्थली में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। यह आयोजन सामाजिक समता, मानवता और भाईचारे के संदेश को और अधिक सशक्त करता नजर आया। पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और शांति का विशेष ध्यान रखा गया। सतनाम पंथ के वरिष्ठ समाजसेवी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को बाबा की जयंती की बधाई देते हुए गुरु घासीदास बाबा द्वारा बताए गए समता, मानवता और सद्भाव के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।