
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की ओर से राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 29 से 31 जनवरी 2026 तक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार परिसर में आयोजित होगा। इस रोजगार मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र की नामी कंपनियां तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्रों के लगभग 15 हजार पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। मेले में राज्यभर से पंजीकृत युवाओं को साक्षात्कार का सीधा अवसर मिलेगा। रोजगार मेले के अंतर्गत खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले से कुल 574 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 जनवरी 2026 शुक्रवार को निर्धारित किया गया है। संबंधित अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तय तिथि को निर्धारित स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का छत्तीसगढ़ शासन के ऑनलाइन पोर्टल erojgar.cg.gov.in पर रोजगार पंजीयन के साथ-साथ रोजगार मेला पंजीयन होना आवश्यक है। जिन युवाओं ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वे शीघ्र ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दौरान अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं अनुभव प्रमाण पत्र यदि उपलब्ध हो अनिवार्य रूप से लाना होगा। रोजगार मेले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय राजनांदगांव से संपर्क किया जा सकता है।
