राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जिले के समीर यादव व ललेंद्र यादव ने जीता कास्य पदक
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक जवाहर नगर स्पोर्ट कंप्लेक्स भिलाई में विधायक रिकेश सेन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमे जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से 19 वर्षीय समीर यादव बरगांव नवागांव निवासी जिले के प्रथम बॉक्सर के रूप में तथा ललेंद्र यादव ने जूनियर कोच के रूप में भाग लिया और प्रथम प्रयास में ही नॉक आउट (आरएससी) से कास्य पदक हासिल कर जिला केसीजी को गौरवान्वित किया। बता दे कि समीर यादव ने प्रखर मिश्रा के मार्गदर्शन में मात्र दो सप्ताह के प्रशिक्षण तथा बॉक्सिंग उपकरण के अभाव होते हुये भी खैरागढ़ जिले का स्थान बॉक्सिंग खेलो जगत में दर्ज करवाया। प्रशिक्षक प्रखर मिश्रा ने बताया कि बॉक्सिंग के माध्यम से जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाकर परचम लहरा सकते हैं। चूंकि जिले में ऐसी प्रतिभाओ की कमी नही है। सिर्फ स्पोर्ट इंफ्रा स्ट्रक्चर के लिये प्रशासनिक पहल एवं सहयोग की आवश्यकता है। जिले में बालक विशेषत बालिका प्रतिभायें भी है। जिन्हे यदि प्रशासन ध्यान दें तो जिला केसीजी से भी अनेक मेरी काम निकल सकते हैं। स्कूल कॉलेज एवं विश्व विद्यालयों को भी बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट में आवश्यक इकुप्मेंट के लिये निवेश कर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर अपना दायित्व निभाना चाहिये। छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव चुड़ामणी ठाकुर ने कहा कि बॉक्सिंग युवाओं को नशे और अपराध से दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। खैरागढ़ में इस खेल को बढ़ावा देकर हम युवाओं के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।