खैरागढ़ के प्रतिष्ठित हरिसंस हार्डवेयर में जीएसटी का छापा

टैक्स चोरी और अनियमितता की आशंका
जीएसटी की 9 सदस्यीय टीम कर रही पड़ताल
शनिवार की दोपहर जीएसटी टीम ने दी दस्तक
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के प्रतिष्ठित हरिसंस हार्डवेयर में जीएसटी का छापा पड़ा है। टैक्स चोरी और अनियमितता की आशंका के चलते जीएसटी की टीम ने यहां दबिश दी है। बताया जा रहा है कि जीएसटी की 9 सदस्यीय टीम हरि संस हार्डवेयर में मामले की पड़ताल में जुटी हुई है और यह कार्रवाई चल भी जारी रहेगी ऐसा जीएसटी विभाग के छापामार टीम के सूत्रों का कहना है। जानकारी अनुसार शनिवार की दोपहर जीएसटी की टीम ने हरि संस हार्डवेयर में पहले अचानक दस्तक दी फिर हार्डवेयर के दस्तावेज खंगालना शुरू कर अपनी जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी। बता दे कि दोपहर से चल रही जीएसटी की छान-बीन समाचार लिखे जाने तक जारी रही और टीम बिक्री से जुड़े बिल, वाउचर और डिजिटल डेटा की गहन पड़ताल में जुटी हुई है। मामले में अधिकारियों ने कल भी जांच जारी रहने की बात कही है वहीं इसके अलावा हरि संस हार्डवेयर में छापेमारी कर रहे जीएसटी के अधिकारियों ने अभी और कुछ भी कहने से परहेज किया है।
जीएसटी की अचानक छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप
जिला मुख्यालय खैरागढ़ के प्रतिष्ठित हरि संस हार्डवेयर में शनिवार को ही अचानक छापामारी की कार्रवाई के बाद जिले के व्यापारी जगत में हड़कंप मच गया है। बता दे कि कई व्यापारी अधिक मुनाफे की चाह में जीएसटी और आयकर की चोरी करते हैं ऐसे ही जिले के कुछ व्यापारियों में जीएसटी विभाग की कार्रवाई को लेकर सनसनी फैली हुई है। बहरहाल खैरागढ़ के बख्शी मार्ग में स्थित हरि संस हार्डवेयर में वास्तविक रूप से क्या कार्रवाई हुई है और कुछ गड़बड़ी मिली है कि नहीं इसकी पुष्ट और आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पायी है, जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई पूरी होने तक कुछ भी बताने से इनकार किया है।