Advertisement
Uncategorized

राज्योत्सव पर खैरागढ़ में तीन दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारी चरम पर

सत्यमेव न्यूज के लिये मनोहर सेन खैरागढ़। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव-2025 का तीन दिवसीय भव्य आयोजन 2 से 4 नवम्बर तक खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह मैदान में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। मैदान को आकर्षक रंग-बिरंगी सजावट से संवारने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कार्यक्रम में जिले की समृद्ध लोक संस्कृति, पारंपरिक खेल, कला, संगीत, और विभागीय उपलब्धियों की झलक देखने को मिलेगी। प्रतिदिन सुबह से रात तक विविध कार्यक्रमों का सिलसिला चलेगा जिसमें विभागीय प्रदर्शनी, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति तथा विश्वविद्यालय व स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल रहेंगी। पहले दिन 2 नवम्बर को सुबह 10 बजे से प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कलाकार स्वागत गीत प्रस्तुत करेंगे। दोपहर में चित्रकला प्रतियोगिता और शाम 6 बजे से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 3 नवम्बर को रंगोली प्रतियोगिता और स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम होंगे, वहीं 4 नवम्बर को पारंपरिक खेलकूद, महिला वर्ग की सांस्कृतिक प्रस्तुति और स्कूली बच्चों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सम्मान एवं पुरस्कार वितरण होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहेंगे अध्यक्षता खैरागढ़ विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक सम्मिलित होंगे।कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बताया कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और विकास गाथा को प्रदर्शित करने का एक अवसर है। इस आयोजन में जिले के सभी विभाग अपनी उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाएंगे तथा स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। राजा फतेह सिंह मैदान में राज्योत्सव की तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं। मंच सजावट, लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। नगरवासी उत्सव का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page