
पेंशन व दिव्यांगजन हितग्राहितों का हुआ चिन्हांकन
सत्यापन एवं नशामुक्ति शपथ का भी कार्यक्रम सम्पन्न
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। माननीय राज्यपाल द्वारा गोद लिए गए ग्राम सोनपुरी के आश्रित ग्राम दुल्लापुर में समाज कल्याण विभाग की टीम ने मंगलवार को जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने गाँव में पहुँचकर पेंशन हितग्राहियों का चिन्हांकन, दिव्यांगजन लाभार्थियों की पहचान तथा पात्र लोगों का भौतिक सत्यापन किया। टीम ने गाँव के वरिष्ठ नागरिकों और पेंशन प्राप्तकर्ताओं को सम्मानपूर्वक श्रीफल एवं साल भेंटकर उनका अभिनंदन किया। वहीं जरूरतमंद दिव्यांगजन हितग्राहियों को स्टिक एवं वॉकर वितरित कर उन्हें त्वरित सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान नशामुक्ति भारत अभियान के तहत ग्रामवासियों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा सभी को नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया गया। जनप्रतिनिधियों, सरपंच, पंच, सचिव, सहायक संचालक समाज कल्याण सहित विभागीय कर्मचारियों ने भी नशामुक्ति जागरूकता फैलाने का प्रण लिया। समाज कल्याण विभाग की यह पहल ग्राम दुल्लापुर में सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुँच बढ़ाने, पात्र हितग्राहियों को लाभ देने और सामाजिक जागरूकता को सुदृढ़ करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुई।