Advertisement
अपराध

जुआ पकडऩे गये पुलिस बल ने नाबालिग को पीटा, गुस्साये ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव

मंगलवार की देर रात राहुद पहुंची पुलिस पर है मारपीट का आरोप

नाराज ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह पुलिस चौकी का किया घेराव

थाने पहुंचे ग्रामीणों ने दोषी पुलिस वालों पर की कार्यवाही की मांग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जालबांधा पुलिस चौकी के जवानों पर एक नाबालिग के साथ जबरिया मारपीट का आरोप लगा है, घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है जिसके बाद मामले को लेकर नाराज ग्रामीणों ने घटना के दूसरे दिन जालबांधा पुलिस चौकी पहुंचकर अपना विरोध दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि तकरीबन 50 की संख्या में पुलिस चौकी पहुंचे ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर लिखित में दोषी पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध लिखित में आवेदन देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. जानकारी अनुसार जालबांधा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम राहुद में मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल जुआ पकडऩे की फिराक लिये ग्राम राहुद पहुंचा था, इस दौरान गांव का रहने वाला नीरज वर्मा पिता जितेन्द्र वर्मा उम्र तकरीबन 15 वर्ष घर के दरवाजे को झांककर देख रहा था. इसी दरमियान पुलिस वालों ने नाबालिग से सवाल-जवाब किया और नाबालिग घबराकर चोर-चोर की आवाज लगाने लगा जिसके बाद पुलिस वालों ने नाबालिग को बाहर निकालकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

आरोप है कि पुलिस दल में तकरीबन 10 जवान मौजूद थे जिनमें से 7 लोगों ने बच्चें को बहुत मारा है और उसके गाल और हाथ-पैर को डंडे से भी मारा है. ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ पुलिस वालों के साथ लोग नकाब में थे जिसकी बच्चे ने पहचान कर लिया है जिन्होंने उसे धमकाया और पीटा है. घटना की जानकारी सुबह जब गांव में फैली तो ग्रामीण एकजुट होकर जालबांधा पुलिस चौकी पहुंचे और थाने का घेराव कर लिखित में दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है. दूसरी ओर घायल नाबालिग पुलिस की जबरिया मार से बेहद डरा हुआ है तथा कुछ बोलने कह पाने की स्थिति में नहीं है वहीं परिजन उसका इलाज करा रहे हैं.

पुलिस वाले मंगलवार की रात गांव में छापा मारने आये थे, इस दौरान गांव के एक नाबालिग बच्चे से मारपीट की गई है. लगभग 50 से अधिक ग्रामीणों ने जालबांधा पुलिस चौकी प्रभारी को लिखित में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग कर आये हैं.

रोहित वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि राहुद

मुखबिर की सूचना पर जुआ पकडऩे पुलिस राहुद छापामारी करने गई थी, ग्रामीणों के द्वारा नाबालिग से मारपीट किये जाने संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है, जो भी दोषी होगा उस पर उचित कार्यवाही की जायेगी.

बिलकिस खान, चौकी प्रभारी जालबांधा

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page