KCG
ठेलकाडीह के विज्ञान संकाय के छात्रों ने रविशंकर जलाशय का किया शैक्षणिक भ्रमण

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह में प्रभारी प्राचार्य एके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एवं गणित के सहायक प्राध्यापक व्हीके मसियारे के निर्देशन में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिये रविशंकर जलाशय (गंगरेल ) एवं माडूमसिल्ली जलाशय धमतरी का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें जलाशय निर्माण, संरचना एवं सिंचाई परियोजना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई. भ्रमण उपरांत वहां से सैंपल के रूप में जलाशय का जल एकत्रित कर प्रयोगशाला में ph मान एवं अन्य गुणात्मक विश्लेषण किए गये. उक्त भ्रमण में विज्ञान संकाय के सहायक प्राध्यापक बेन विक्रम बर्मन, रेणुका सिन्हा तथा बीएससी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के समस्त विद्यार्थीगण सम्मिलित हुये.