Advertisement
राजनांदगांव

सर्व पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण की मांग के लिये राज्यपाल के नाम खैरागढ़ कलेक्टर को ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग महासंघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. आरक्षण के प्रस्ताव के समर्थन को लेकर महासंघ ने राज् यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान पिछड़ा वर्ग महासंघ से जुड़े केसीजी साहू समाज के जिलाध्यक्ष व पूर्व जनपद अध्यक्ष टिलेश्वर साहू, कृषि उपज मंडी की अध्यक्ष दशमत जंघेल, क्षेत्र के सक्रिय कांगे्रस नेता व सेना के से.नि. उत्तम जंघेल, किसान नेता लीलाधर वर्मा, दयालु वर्मा, विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया, ऐल्डरमेन मनराखन देवांगन, भाजपा पार्षद चंद्रशेख यादव, पिछड़ा वर्ग के नेतृत्वकर्ता नरेंद्र सोनी, नरोत्तम सिन्हा, नरेंद्र श्रीवास, महेश गिरी गोस्वामी, सावन सोनी, केशव साहू, वेदराम साहू, अमर यादव, श्यामसुंदर साहू, अर्जुन वर्मा, पत्रकार खिलेंद्र नामदेव, गोरेलाल वर्मा आदि ने ओबीसी आरक्षण को लेकर समवेत रूप से कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिए जाने क प्रस्ताव पारित किया है लेकिन आरक्षण में हस्ताक्षर प्रक्रिया राजभवन से अटक गई है जिसकी बहाली के लिये राज् यपाल के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया हैं, उम्मीद हैं कि इस पर सरकार के रूख के बाद राजभवन से भी सार्थक निर्णय होगा. इस दौरान महासंघ ने पिछड़ा वर्ग की समुचित उन्नति एवं विकास को दृष्टिगत रखते हुए सरकार के पिछड़े वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण प्रस्ताव को त्वरित रूप अनुमोदित किए जाने की मांग दोहराई हैं.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page