राजाबर प्राथमिक शाला में हमर बेटी-हमर मान कार्यक्रम संपन्न

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वनांचल ग्राम राजाबर स्थित प्राथमिक शाला में पुलिस टीम के द्वारा हमर बेटी-हमर मान कार्यक्रम चलाया गया जहां एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर एएसपी नेहा पाण्डे एवं एसडीओपी गण्डई प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों को विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई.

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को हमर बेटी-हमर मान, निजात अभियान, अभिव्यक्ति एप सहित पाक्सो एक्ट व गुड टच-बैड टच के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई इसके साथ ही वर्तमान में बढ़ रहे अपराधों से बचने सायबर अपराध के संबंध में भी विशेष जानकारी दी गई.

Exit mobile version