Advertisement
KCG

खैरागढ़ स्काउट गाइड की सार्थक पहल, राहगीरों के लिये शुरू किया प्याऊ घर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भारत स्काउट व गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी लाल द्विवेदी के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स, गाइड्स जिला केसीजी के शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला के सामने पुराना बस स्टैंड पोस्ट ऑफिस के पास खैरागढ़ स्काउट गाइड ने प्याऊ घर शुरू किया है जहां राहगीरों को पीने के लिये ठंडा पानी मिलेगा। यह सेवा भावना से किया जा रहा है और अप्रैल से जून तक चलेगा। इस प्याऊ घर को एक्सिस बैंक, जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से खोला गया है। प्याऊ घर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने शिरकत की। अतिथि का स्वागत स्काउट स्कार्फ पहनाकर किया गया व जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी और विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत, प्राचार्य डाइट खैरागढ़ सुनील शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता डॉ.कमलेश्वर सिंह, कन्हैया पटेल, कृष्ण कुमार वर्मा, धनुष सिन्हा, सुनील कुमार गुनी, ललिता कोसारे, शकुंतला ठाकुर, रोशन लाल वर्मा, शिरीष पाण्डेय, आत्मा राम साहू, पवन ददरिया, मनोहर चंदेल, संगीता जोशी, कुश वर्मा, आशीष पटेल, स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं अन्य गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में प्याऊ घर का फीता काट कर शरबत मीठा शीतल पेय जल से शुभारंभ किया गया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page