रश्मि देवी व नवीन कन्या महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय तथा रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान गायन, निबंध, पोस्टर व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों को मतदान करने शपथ भी दिलाया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी संकाय के विद्यार्थी शामिल हुये।

गायन में मधु कोसरे बीएससी तथा दिव्या कंवर बीएससी ने भाग लिया वहीं क्विज़ प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने भाग लिया जहां प्रत्येक टीम में कुल चार सदस्य शामिल थे। उक्त प्रतियोगिता में बीए की टीम ने प्रथम स्थान तथा बीएससी (गणित) की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंत में महाविद्यालय के प्रांगण में सभी प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत मतदान करने समारोहपूर्वक शपथ ली। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.जितेंद्र साखरे, सुरेश अडवाणी, मनीषा नायक, भबीता मंडावी, मोनिका जत्थी, परमेश्वरी टांडिया, मानिकचंद बंजारे, हिरेन्द्र ठाकुर, भूपेंद्र साहू, दूर्वाशा सिन्हा व नेहा साहू सहित बड़ी संख्या छात्रगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version