रश्मि देवी महाविद्यालय में मनाया गया रासेयो स्थापना दिवस

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में मंगलवार 24 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस प्राचार्य डॉ.जेके साखरे के मार्गदर्शन में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.सुरेश आडवानी, प्रो.सतीश कुमार, डॉ.मेधाविनी तुरे, डॉ.उमेंद चंदेल, होमन साहू उपस्थित रहे। अतिथियों का रासेयो बैच लगाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव ने राष्ट्रीय

सेवा योजना स्थापना, उद्देश्य एवं महत्व को विस्तार से बताते हुए रासेयो बैच के सजग प्रहरी सेवाभाव को रेखांकित किया। प्रो.सुरेश आडवानी ने स्वामी विवेकानंद के उठो जागो और तब तक विश्राम मत करो जब तक लक्ष्य प्राप्त न कर लो इसका अर्थ बताया। प्रो.सतीश कुमार ने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा किया। डॉ.मेधाविनी तुरे ने वसुधैव कुटुम्बकम को पारिभाषित करते हुये अयं निजः परोवेति गणना लघु चेतसाय श्लोक का वाचन किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना में छात्रों की अहम भूमिका की प्रसंशा की। डॉ.उमेंद चंदेल ने कविता के माध्यम से अपने विचार रखे। इस दौरान छात्रों को उत्कृष्ट कार्य के लिये मोमेंट एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया गया जिसमें टिकेन्द्र वर्मा, लीना वर्मा, गौरी यदु, सुमन साहू, चितरेखा बघेल, उषा बंजारे, नीतेश, गिरवर साहू, भूपेन्द्र वर्मा आदि शामिल रहे।

Exit mobile version