राजनांदगांव
रक्तदान के लिये शांति विजय भक्त मंडल खैरागढ़ को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

रायपुर में संस्था के सेवाभावियों का हुआ सम्मान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विश्व रक्तदान दिवस पर शांति विजय भक्त मंडल खैरागढ़ से जुड़े रक्तवीर सेवाभावियों का समारोहपूर्वक सम्मान हुआ. छत्तीसगढ़ राज् य एड्स नियंत्रण समिति के संयोजन में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में शांति विजय भक्त मंडल खैरागढ़ के युवाओं को आमंत्रित किया गया था जहां प्रदेश के ब्लड बैंकों में राज्य के उत्साही दानदाताओं के रूप में रक्तदान के लिये सराहना करते हुये नैको द्वारा संस्था को सम्मानित किया गया. राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त करने के लिये शांति विजय भक्त मंडल के संरक्षक अशोक मूणोत, राहुल बरडिय़ा, विक्की बरडिय़ा, अतुल बैद, नमन डाकलिया, अभिषेक सांखला व संयम बरडिय़ा सहित सेवाभावी उपस्थित हुये.