
सत्यमेव न्यूज छुईखदान. योग समिति द्वारा जनवरी 2017 से संचालित निःशुल्क एवं नियमित योग केंद्र छुईखदान में नववर्ष की शुरूआत सूर्य नमस्कार के साथ की गई। 1 जनवरी 2025 को भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना 25 दीपक जलाकर तथा 25 बार सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं ध्यान कर किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया, विजय वर्मा, राजकुमार जैन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। योग प्रशिक्षक मोहन जंघेल के द्वारा योग एवं सूर्य नमस्कार के लाभ व महत्त्व को बताते हुए मंत्र के साथ सूर्य नमस्कार, देशभक्ति गीत पर 5 मिनट का यॉगिंग-जॉगिंग कराया गया। इस अवसर पर अशोक चंद्राकर, सोहन पाल, सूरज यादव, संजय महोबिया, अनुभा जैन, रविशंकर बंसोड, कुम्भलाल जंघेल, यशवंत वर्मा, रंजीता वैष्णव, राजेश जंघेल, शिवानी मिश्रा, अफसार खान, कोसन दास कोसरे सहित छात्र-छात्राएं व नगरवासी उपस्थित थे।