राजनांदगांव
युवा नेता सुमित ने लाइब्रेरी खोलने कलेक्टर से की मांग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. युवा कांग्रेस नेता सुमित छाजेड़ ने नवपदस्थ कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपकर छात्रहित में लाइब्रेरी खोलने की मांग की है. ज्ञापन में सुमित ने बताया है कि नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में शासकीय उच् च तकनिकी पुस्तकालय (लायब्रेरी) नहीं होने के कारण विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को अध्ययन करने में परेशानी हो रही है. नगर में एक भी शासकीय पुस्तकालय नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को मजबूरीवश बाहर के शहरों में अध्ययन करने जाना पड़ता है. छात्रों को बेहतर शिक्षा अर्जित करने लाइब्रेरी का होना अति आवश्यक है. सुमित की मांग पर कलेक्टर डॉ.सोनकर ने जल्द से जल्द इस दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया है.