युवाओं को रोजगार देने लगेगा पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला

खैरागढ़. भारत सरकार के निर्देशानुसार योग्य अभ्यर्थियों एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खैरागढ़ में प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार की शिक्षुता प्रशिक्षण अधिनियम 1961 के अंतर्गम 1/4 राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) के तहत मंगलवार 14 जनवरी को सुबह 9 बजे से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (पीएमएनएपीएस) का आयोजन किया जा रहा है। इस अप्रेंटिसशिप मेला में विभिन्न प्रतिष्ठानों को अप्रेंटिसशिप प्लेसमेंट के लिये आमंत्रित है। जिले के समस्त शासकीय,निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ उक्त मेला में सम्मिलित होकर अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Exit mobile version