युवक की खेत में मिली लाश, हत्या की आशंका

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़ . जिला मुख्यालय से लगे ग्राम देवारीभाठ में शनिवार को एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी अनुसार देवारीभाठ निवासी राजेश्वर उर्फ उमेश वर्मा पिता अलख वर्मा उम्र 33 वर्ष शनिवार की शाम अपने खेत में मूंग की फसल में पानी चलाने गया हुआ था लेकिन दूसरे दिन सुबह तक युवक अपने घर वापस नहीं लौटा जिसके बाद चिंतित परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की। खोजबीन करते परिजन खेत भी पहुंचे जहां युवक की लाश खेत पर पड़ी मिली। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों ने सबसे पहले खैरागढ़ पुलिस थाने में संपर्क कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव का पंचनामा कर उसके शव को खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

युवक की अनायास मौत की वजह को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं, बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पहले तो यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि खेत में फसल को मवेशियों से बचाने के लिये झटका मशीन लगाया गया है जिसकी चपेट में आने से ही युवक की मौत हुई होगी लेकिन पोस्टमार्टम के बाद युवक के गले और चेहरे सहित शरीर के कुछ अन्य स्थान में चोट के निशान मिले हैं। हत्या की आशंका के चलते पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

युवक की मौत की विवेचना चल रही है, युवक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह सामने आ जाएगी।

प्रतिभा लहरे, टीआई खैरागढ़

Exit mobile version