KCG
यादव समाज में गतिशीलता को बढ़ावा देने निकलेगी सामाजिक समरसता यात्रा- संजय यदु

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. यादव समाज द्वारा सामाजिक समरसता की तैयारी जा रही है और यात्रा में शामिल होने स्वजातीय पंजीयन करवा रहे हैं। पांडादाह-राज के अध्यक्ष संजय यदु ने बताया कि 22 मार्च को महादेव घाट रायपुरा ठेठवार भवन से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यात्रा धमधाराज, खैरागढ़ राज पांडादाह राज, लांजी राज, भेड़ाघाट, कनिया चिल्फीघाटी कवर्धा राज, कवर्धा, गंडई, बेमेतरा में यात्रा का समापन होगा और सामाजिक समरसता यात्रा का यह तीसरा वर्ष है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक गतिशीलता, भाई चारा, प्रेमभाव बढ़ाना, समाज में समभाव की भावना जागृत करना आदि है। यात्रा के प्रभारी परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष, हरिश यादव प्रदेश प्रभारी, समलिया यादव, अनुशासन प्रभारी रामसिंह यादव प्रदेश संरक्षक हैं।