KCG
यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद शंकर यादव का निधन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कोसरिया यादव समाज के वरिष्ठ संरक्षक शंकर यादव का बुधवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया। वे खैरागढ़ नगर पालिका के पूर्व पार्षद भी रहे हैं। उनका पूरा जीवन समाज के लिये समर्पित रहा। उनके देहांत की खबर से नगर यादव समाज में शोक व्याप्त हैं। अंतिम संस्कार वार्ड में किया गया जहां परिजन सहित वार्डवासी व यादव समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।