यातायात व्यवस्था का जायजा लेने सडक़ पर उतरी एसपी

सुगम व्यवस्था बनाने अधिकारियों को दिये निर्देश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के मुख्य मार्ग में यातायात व्यवस्था का जायजा लेने एसपी अंकिता शर्मा सडक़ पर उतरी. उन्होंने नगर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण कर यातायात के सुगम संचालन के लिये यातायात प्रभारी को निर्देश देते हुये बेहतर व्यवस्था बनाये रखने की बात कही. ट्रैफिक को लेकर नगर के सबसे व्यस्ततम इलाका ईतवारी बाजार तिराहे पर पहुंचकर एसपी ने ईतवारी बाजार में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने मुख्य नगरपा लिका अधिकारी सहित थाना प्रभारी को निर्देश दिया और तिराहे में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने की बात कही जिससे यातायात में कोई परेशान उत्पन्न न हो. एसपी के निर्देश पश्चात सोमवार को ही ईतवारी बाजार तिराहे में थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने एक जवान तैनात किया जिससे राहगीरों सहित आम नागरिकों को यातायात में परेशानी का सामना न करना पड़े. इस दौरान सीएमओ सूरज सिदार व टीआई निलेश पाण्डेय सहित पालिका तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.