यातायात नियमों का पालन नहीं: शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

सत्यमेव न्यूज खैरागढ. यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों पर शुक्रवार को चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस विभाग सहित शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बैंक कर्मी, पटवारी अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने पर नियमानुसार चालान काटा गया। बता दे कि एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश व एएसपी नितेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में यातायात विभाग के अमले ने शासकीय दफ्तरों के आसपास दल-बल के साथ वाहनों की चेकिंग किया और पॉइंट लगाकर चालानी कार्यवाही की। पुलिस विभाग ने यातायात नियमों के पालन को लेकर कार्रवाई की है। ज्यादातर आम लोगो कि शिकायत रहती है कि पुलिस या सरकारी तंत्र के लोगो को नियमों कि धज्जिया उडाने कि खुली छूट है लेकिन इस मिथक को तोड़ते हुये जिले के यातायात विभाग ने किसी को भी यातायात नियमों में छूट नहीं दी और वरिष्ठ कार्यालयों के दिशा निर्देशों के पालन में समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारीयों को दोपहिया वाहन चालते समय हेलमेट व चार पहिया चलाते समय सीटबेल्ट लगाने निर्देशित किया गया है जिसका धरातल में सख्ती से पालन कराने वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्यवाही करते हुये यातायात पुलिस द्वारा पुलिस विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभाग के शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को यातायात के नियमों का पालन नहीं करने कार्रवाई की गई है और कुल 4 प्रकरण में 9200 रूपये कि चालान राशि वसूली गई। यातायात प्रभारी सिंह ने बताया कि इसी तरह कार्यवाही लगातार सभी जगह जारी रहेगी ताकि आमजनों में जागरूकता लाने जिले में चलाये जा रहे समर्थ अभियान के तहत यातायात जागरूकता अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार भी हो। शासकीय विभागों में यातायात के नियमों का पालन कराने व दुरुस्ती लाने के पश्चात आम जनों को भी लगातार यातायात के नियमों का पालन कराने के लिये कार्यवाही होगी।

Exit mobile version