Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

शराब दुकान के पीछे नदी में डूबने की सूचना से हड़कंप, पुलिस ने पुल किया सील

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। शहर के बरेठपारा से लालपुर मार्ग के बीच स्थित पिपरिया नदी में रविवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति के डूबने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना शाम क़रीब 6 बजे सामने आई जब लोगों ने खैरागढ़ शराब दुकान के ठीक पीछे नदी किनारे कुछ हलचल देखी और तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देर रात तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि, रात भर की तलाशी के बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
सावधानी बरतते हुए पुलिस ने नदी पर बने पुल को दोनों ओर से सील कर दिया है ताकि कोई भी व्यक्ति आसपास न आ सके और तलाशी अभियान में किसी तरह की बाधा न आए। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि किसी भी प्रत्यक्षदर्शी ने व्यक्ति को डूबते हुए नहीं देखा है और न ही अब तक किसी परिजन द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि मामला महज अफवाह हो सकता है। फिर भी पुलिस किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही है और सोमवार सुबह एक बार फिर से नदी में सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं लेकिन प्रशासन फिलहाल स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page