Advertisement
Uncategorized

मोन्था तूफान से फसलों को हुये नुकसान का संयुक्त निरीक्षण दल करेगा आकलन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। हाल ही में आए मोन्था तूफान और चक्रवाती वर्षा ने जिले के कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। धान, सोयाबीन और साग-सब्जी की फसलें प्रभावित हुई हैं। कई स्थानों पर खड़ी फसलें गिर गई वहीं कटाई के बाद खेतों में रखी उपज भी करपा से प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित ग्रामों में फसलों की क्षति का आकलन करने के लिए संयुक्त निरीक्षण दल का गठन किया है। इस दल में संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखंड स्तरीय बीमा कंपनी के प्रतिनिधि और कृषक मित्र को सदस्य बनाया गया है। संयुक्त दल स्थल निरीक्षण कर फसलों की क्षति का निर्धारण एवं मूल्यांकन करेगा। इसके आधार पर पात्र किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत राहत दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी। प्रशासन ने दल को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण शीघ्र पूरा कर सात दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि किसानों को समय पर सहायता और मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page