Uncategorized

मैकाल सदन में विकास योजनाओं की समीक्षा, आवास और मनरेगा पर विशेष जोर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला पंचायत के मैकाल सदन सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल शक्ति अभियान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रकाशचंद्र तारम, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रेमचंद देवांगन, प्रभारी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा खैरागढ़ अनुभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मनीष साहू, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा खैरागढ़ व छुईखदान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के डीपीएम तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के डीपीएम एवं बीपीएम उपस्थित रहे।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को 18,083 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरुद्ध 16,253 आवास स्वीकृत किए गए। इनमें 14,839 आवासों को पहली किस्त, 10,561 को दूसरी किस्त तथा 5,409 को तीसरी किस्त जारी की जा चुकी है। अब तक 9,114 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 5,725 आवास अपूर्ण हैं। अपूर्ण आवासों में 1,721 ऐसे हैं जिनका निर्माण प्रथम किस्त मिलने के बावजूद शुरू नहीं हुआ है वहीं 4,004 आवास निर्माणाधीन हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4,838 आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिनमें से 4,214 आवास स्वीकृत हो चुके हैं। 3,322 आवासों को प्रथम किस्त जारी की गई है जिनमें 1,879 आवास प्रगति पर हैं और 1,443 अभी प्रारंभ नहीं हुए हैं। सीईओ ने अप्रारंभ आवासों को तत्काल शुरू कर 140 से 150 दिनों के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मनरेगा अंतर्गत निर्धारित मानव दिवस लक्ष्य की पूर्ति हेतु सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं तकनीकी सहायकों को एक माह में लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए। युक्तधारा पोर्टल पर सभी पंचायतों के प्लान अपलोड करने सभी श्रमिकों की ई-केवाईसी एक सप्ताह में पूर्ण कराने तथा कम प्रगति वाली पंचायतों की विशेष समीक्षा करने को कहा गया। प्रत्येक विकासखंड में प्रतिदिन 20 हजार मानव दिवस सृजन का लक्ष्य तय किया गया है। जिले की 221 ग्राम पंचायतों में से न्यूनतम 180 पंचायतों में डबरी निर्माण तथा शेष पंचायतों में जल परकोलेशन या कुआं निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए आंगनबाड़ी केंद्र जुरलाकला गर्रापार मोहगांव और नर्मदा चकनार में स्वीकृत लेकिन अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर फोटोग्राफ साझा करने के निर्देश भी दिए गए।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत अपूर्ण शौचालयों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा पूर्ण शौचालयों की जियो-टैगिंग अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने सभी अधिकारियों को योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं निर्धारित समय सीमा में लक्ष्यों की पूर्ति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page