Advertisement
अपराध

किसान के 02 एकड धान खरही में आगजनी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/गंडईपंडरिया. किसान के दो एकड़ के धान खरही में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गंडई पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीनो को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है. गौरतलब हो कि बीते 17 नवंबर को नगर के वार्ड 1 पंडरिया निवासी प्रार्थी टीकम साहू पिता स्व. मानसिंह साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बीते 15 नवंबर को अपने ट्यूबवेल वाले घर में था कि शाम करीबन 7 बजे घर के पास में रखे 02 एकड की धान के खरही में आग की रोशनी दिखाई एवं खुर-खुर का आवाज सुनाई दिया तो वह तुरंत घर से निकलकर देखा तो उसके गांव के ही रहने वाले भगवानी साहू, कुश साहू, शिवकुमार का बेटा छोटू उसके धान खरही में आग लगाकर भाग रहा था. जिसे आग की रोशनी से पहचान किया हूॅ. धान की खरही जलने से मेरा 1,00000 रू. का नुकसान हुआ है कि रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्ध धारा 436, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से टीम तैयार कर प्रार्थी के बताये अनुसार संदेही भगवानी साहू पिता नंदू साहू उम्र 45 साल साकिन वार्ड क्र. 01 बहेराभाठा पंडरिया गंडई, कुश साहू पिता डेरहा राम साहू उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 01 पंडरिया गंडई और शंकर साहू उर्फ छोटू साहू पिता शिवकुमार साहू उम्र 18 साल 10 माह निवासी वार्ड क्र. 02 दैहान चौक पंडरिया थाना गंडई को उनके निवास स्थान में घेराबंदी कर पकड़ा. जिसे आगजनी की घटना घटित करने के संबंध में पूछताछ किया गया. जिन्होने प्रार्थी टीकम साहू के धान खरही में आगजनी की घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page